न्यायोत्सवः के तहत् जिले में आयोजित हो रहे विधिक जागरूकता कार्यक्रम
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 14 नवम्बर तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उक्त योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी, जनसामान्य तक न्याय की पहुँच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जागरूकता/साक्षरता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किये जा रहे है।
उक्त श्रंखला के क्रम में न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के तृतीय दिवस पर प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष डी.एस. चौहान के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अश्विनी सिंह, के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को आगर के पुष्पा कान्वेंट स्कूल और माडॅल स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में क्रमशः द्वितीय जिला न्यायाधीश मधुसूदन जंघेल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री प्रियंका चौहान, द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को शिक्षा का अधिकार अधिनियम सहित प्रमुख कानूनी विषयों, बाल अधिकार, पोक्सों अधिनियम, बाल श्रम के खिलाफ कानून, सड़क सुरक्षा, और यातायात नियम, साईबर सुरक्षा, सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी पूर्ण उपयोग पर भी ध्यान केन्द्रीत करते हुए जानकारी दी गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का महत्व एवं मौलाना अबुल कलाम आजाद के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
उक्त शिविर में श्रीमती अश्विनी सिंह द्वारा साहसी बनों, दयालु बनों, स्वयं बनों एवं बच्चे भारत का भविष्य है, विषय पर जागरूक किया। साथ ही जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यप्रणाली के संबंध में उपस्थित छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर विधालय के प्राचार्य एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।