मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। ग्राम पालखेडी में कृषि अभियांत्रिकी व कृषि विभाग द्वारा कृषक संगोष्ठी सह सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें नरवाई प्रबंधन एवं कृषि संबंधित समस्याओं पर मार्गदर्शन दिया गया।
कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव की उपस्थिति में सुपर सीडर यंत्र का कृषक आशीष शर्मा ग्राम उमरिया देवडा के खेत में चने की बोवनी किये जाने का जीवंत प्रदर्शन किया गया। कलेक्टर द्वारा कृषकों को नरवाई प्रबंधन यंत्र अपनाने व नरवाई न जलाने की अपील की गई। किसानों को सलाह दी गई कि भूमि की उपजाऊ क्षमता बनाएं रखने हेतु खेतों में नरवाई नहीं जलाएं। शासन किसानों को नरवाई प्रबंधन में उपयोग किये जाने वाले यंत्रों पर 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दे रही हैं। जो किसान यंत्र नही खरीद सकते वो किराये पर लेकर उपयोग करें, इन यंत्र के उपयोग से उत्पादन भी अधिक होगा तथा लागत भी कम लगेगी । किसान कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर अपनी उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें। साथ ही कहा कि किसान को समय पर कृषि की सुविधाएं उपलब्ध हो सके, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उप संचालक कृषि विजय चौरसिया द्वारा कृषकों को संबोधित करते हुए नरवाई जलाने पर लगने वाले आर्थिक दण्ड व शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी गई। सहायक कृषि यंत्री अंशुल बारोड द्वारा नरवाई प्रबंधन यंत्रों एवं यंत्रों पर अनुदान के बारे में कृषकों को बताया गया ।
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर.पी.एस. शक्तावत, डॉ मनीष सचान द्वारा नरवाई प्रबंधन एवं उर्वरकों का सही उपयोग व बीज की गुणवत्ता के बारे में कृषकों को मार्गदर्शित किया गया । कार्यक्रम में यंत्रों जैसे सुपर सीडर, स्ट्रा रिपर, रिपर वाईंडर आदि की प्रदर्शनी भी लगाई गई एवं शासन द्वारा अनुदान पर दिये गये सुपर सीडर के हितग्राही का प्रमाण-पत्र भी कलेक्टर द्वारा प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय किसान संघ के जिला महामंत्री राघुसिंह, ग्राम पंचायत सरपंच एवं कृषकगण उपस्थित रहे।