खुशियों की दास्तां
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रदेश की महिलाओं के लिये आर्थिक सशक्तिकरण का जरिया बनी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने अपना वादा निभाया है, आज 30 वीं किस्त के रूप में 1500 रुपए की राशि बहनों के खाते में अंतरित की है।
जिले की लाडली बहना श्रीमती कृष्णा चौहान ने लाडली बहना योजना में 1500 रुपए मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यावाद दिया है। वे कहती है जब उन्हें पता चला कि अब से लाड़ली बहनों को हर महीने 1250 रूपये से बढ़कर 1500 रुपये मिलेंगे, तो उन्हें बेहद खुशी हुई। यह केवल राशि बढ़ने की बात नहीं है, यह अपनी लाड़ली बहनों के प्रति मुख्यमंत्री डॉ यादव के स्नेह और विश्वास की अभिव्यक्ति है। योजना से मिलने वाली राशि जीवन में बहुत मददगार साबित हुई है। पहले छोटी-छोटी जरूरतों के लिए उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन इस योजना से उन्हें आत्मनिर्भरता मिली है। वे कहती हैं कि इस योजना के पैसे से वे अपने परिवार की आवश्यक जरूरतें पूरी कर पा रही हैं।
लाड़ली बहना योजना ने अब तक प्रदेश की लाखों महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाया है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राशि बढ़ाने के निर्णय ने इस योजना को और अधिक सार्थक बना दिया है। यह निर्णय वास्तव में महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया एक प्रभावी कदम है।