मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। नगर के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में छात्राओं के लिए निशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैंप का आयोजन गत दिवस प्राचार्य डॉ जी सी गुप्ता के निर्देशन में किया गया। कैंप में 18 वर्ष आयु से अधिक की छात्राओं ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया तथा यातायात संबंधी नियमों को भी जाना। कैंप में छात्राओं ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया।
जिला परिवहन कार्यालय की ओर से जया वसावा ,सड़क परिवहन अधिकारी आगर मालवा के निर्देशन में बृजेंद्र जोशी व दुर्गेश जाट ने छात्राओं के लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर आर वी गुप्ता ने बताया की इस कैंप के आयोजन से महाविद्यालय की 53 छात्राओं ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया है तथा अन्य छात्राओं ने भी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए अपनी सहमति जताई। कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी व जिला परिवहन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।