राष्ट्रीय आयोजन का लाइव प्रसारण देखा गया
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार और नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के पत्र के अनुक्रम में नशामुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को अमृतसर, पंजाब में वृहद नशामुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम की तर्ज पर जिला आगर मालवा के नेहरू कॉलेज सभागृह में जिला स्तरीय नशामुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय आयोजन का लाइव प्रसारण किया गया।
उससे पूर्व उपस्थित मंचासिन अतिथिगण प्रिंसिपल डॉ डी पी चतुर्वेदी ,प्रोफेसर डॉ रेखा गुप्ता, उप संचालक सामाजिक न्याय विजय चौरसिया,सहायक प्राध्यापक डॉ रविंद्र गोस्वामी,डॉ राज सिंह चंदेलकर,डॉ संतोष एसके ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर शाखा प्रभारी सामाजिक न्याय विभाग निलेश झासिया ने बताया कि भारत सरकार द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूर्ण होने पर अमृतसर, पंजाब के कार्यक्रम को वेबलिंक के माध्यम से स्क्रीन पर लाइव दिखाया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पत्र का वाचन एवं केंद्रीय मंत्री श्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक द्वारा भी ऑनलाइन संबोधित किया गया। कार्यक्रम में जिले के एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं ई प्लेज के माध्यम से डीडीआरसी स्टाफ के सहयोग से ऑनलाइन शपथ भी ली गई।इस अवसर पर प्रभारी उपसंचालक विजय चौरसिया ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। तत्पश्चात शाखा प्रभारी सामाजिक न्याय श्री निलेश झासिया ने उपस्थित अतिथियों के साथ ही छात्र छात्राओं को भी ई प्लेज शपथ के विषय में यूआरएल के साथ ही वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कर ई सर्टिफिकेट जनरेट करने की जानकारी देते हुए नशामुक्ति की शपथ भी ग्रहण करवाई गई। प्रशासनिक अधिकारी डीडीआरसी द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।