मध्यप्रदेश/आगर।मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। 29वां राष्ट्रीय युवा उत्सव अंतर्गत राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता 17-18 नवंबर को भोपाल में आयोजित की गई। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में उज्जैन संभाग की ओर से जिला आगर मालवा ने भाग लेते हुए सामूहिक लोक नृत्य में जिले के दल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर आगर-मालवा जिले के प्रदेश स्तर पर नाम रोशन किया। लोक नृत्य दल को पुरस्कार स्वरूप 20 हजार रुपए की राशि का चैक प्रदान किया गया। दल में प्रिया पाटीदार,छवि गर्ग, रश्मि तिवारी, वर्षा धाकड़, वेदांशी पाटीदार, इशिका पाटीदार, खुशी राजपूत, हर्षिता पाटीदार,प्रदीप लोवंशी,कुलदीप पुरी,मनीष मीणा,सियाराम पाटीदार, प्रियंका पाटीदार,आस्था नीमा ने यह उपलब्धि हॉसिल की है। जिले के प्रतिभागियों की उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह और जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी शक्ति राऊत ने हर्ष व्यक्त किया है और उनके के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं प्रेषित की है।
- खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now