Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के तहत आयोजित हुई मैराथन दौड़

न्याय के प्रति जागरूकता
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। न्याय के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य के न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के तहत रविवार को जिला मुख्यालय पर मैराथन दौड़ आयोजित हुई। न्याय के लिए दौड़ प्रत्येक कदम जागरूकता की ओर थीम पर आयोजित मैराथन को जिला न्यायालय परिसर से प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष डी एस चौहान के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की, यह मैराथन जिला जेल से होते हुए पुनः न्यायालय परिसर पहुंची, जहां उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए समापन किया गया। मैराथन दौड़ के साथ ही  न्यायोत्सव का शुभारम्भ हुआ।
     उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 9 नवंबर 2025 से 14 नवंबर 2025 तक प्रत्येक जिले में न्यायोत्सव मनाया जा रहा है, प्रति वर्ष 9 नवंबर को विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है ।इस उपलक्ष्य में इस वर्ष भी न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अन्तर्गत जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों, विधिक साक्षरता शिविर, बाईक रैली, प्रर्दशनी आदि का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगर मालवा के द्वारा किया जाएगा।
     श्रीमती अश्विनी सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगर मालवा के निर्देशन में आयोजित मैराथन दौड़ में जिला न्यायालय आगर मालवा के न्यायाधीशगण,अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, पैरा लीगल वालेंटियर्स, जन साहस संस्था के सदस्यगण, अहिंसा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक, स्कूल के छात्र छात्राएं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगर मालवा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube