मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। उज्जैन में 9 से 10 नवंबर 2025 तक आयोजित पांचवीं मास्टर्स स्टेट चैंपियनशिप में आगर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभाशाली धावक तुलसीराम प्रजापति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1:37.9 सेकंड के समय के साथ 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। प्रजापति ने शुरू से ही अपनी रफ्तार बनाए रखी और फिनिश लाइन पार करते हुए आगर के लिए गोल्ड मेडल सुनिश्चित किया। यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है।
400 मीटर दौड़ में शुरुआत से ही जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। ट्रैक पर उज्जैन,रतलाम, शाजापुर के धावकों के बीच कड़ी टक्कर रही। जैसे-जैसे दौड़ अपने अंतिम चरण में पहुंची, आगर के धावक प्रजापति ने अपनी गति बढ़ाई और शानदार अंदाज़ में फिनिश लाइन पार की, और आगर जिले को स्वर्ण पदक दिलाया।ओर यही नहीं धावक ने 100 मीटर 17:98 सेकंड ओर 200मीटर दौड़ 40.25सेकंड में पूरी कर दोनों ही दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। "शिक्षा विभाग क्रीड़ा अधिकारी कमल राठौर ने धावक तुलसीराम प्रजापति को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि “प्रजापति ने अपने समर्पण और मेहनत से यह साबित किया है,कि उम्र किसी व्यक्ति को अपने सपने पूरे करने से रोक नहीं सकती उनका यह प्रदर्शन जिले के सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी है।”