मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर मालवा में 8 अक्टूबर शनिवार को NSDL द्वारा छात्रों के लिए एकलव्य कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे ऑनलाइन गूगल लिंक के माध्यम से आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों को मार्केट में सुरक्षित और प्रभावी निवेश कैसे किया जाए, इस विषय पर निशुल्क मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य डॉक्टर हितेंद्र सिंह तोमर ने की। उन्होंने छात्रों को ऐसे वित्तीय जागरूकता कार्यक्रमों की महत्ता समझाई और कहा कि निवेश का ज्ञान भविष्य की आर्थिक स्थिरता के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर संस्था के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रताप सिंह कटारा ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि NSDL द्वारा दिया गया मार्गदर्शन छात्रों को बेहतर आर्थिक निर्णय लेने में मदद करेगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। NSDL द्वारा बताया गया कि दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से पंजीयन करने वाले एवं कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों और फैकल्टी को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
इस आयोजन के माध्यम से छात्रों ने न केवल निवेश की मूलभूत जानकारी प्राप्त की, बल्कि मार्केट के कार्य करने के तरीके को समझकर भविष्य की आर्थिक योजना बनाने के लिए महत्वपूर्ण सीख भी हासिल की।
कार्यक्रम के दौरान समस्त स्टाफ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे!