मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने मंगलवार को संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में जनुसनवाई की। जिसमें 90 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों से आवेदन प्राप्त करते हुए उनकी समस्याएँँ सुनी और अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरबड़े, प्रेमनारायण परमार सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में ग्राम मुंदपूरा निवासी श्यामू भाई ने भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के लिए आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि उसकी भूमि पर अनावेदक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। भूमि का सीमांकन होने के बाद भी हंकाई जुताई नहीं करने दी जाकर झगड़ा किया जा रहा है। कलेक्टर ने तहसीलदार बडौद को जांच कर भूमि पर अवैध कब्जा होने पर हटवाने के निर्देश दिए।
सोयतकला निवासी प्रेमबाई ने आवासीय पट्टा प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि वह निराश्रित होकर अकेले जीवन यापन कर रही है। शासन की योजना के तहत आवासीय पट्टा प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया है, जिसका लाभ नहीं मिला है। आवासीय पट्टा प्रदान कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिलवाया जाए। कलेक्टर ने एसडीएम सुसनेर को आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए।
सुईगांव निवासी आवेदिका जमनाबाई ने भूमि का बंटवारा करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि भूमि बंटवारे के लिए पूर्व में आवेदन दिया गया था, लेकिन बंधक होने से बंटवारा खारिज कर दिया था, अब पूरी बंधक राशि जमा कर दी है। फिर भी बंटवारे में अनावश्यक देरी की जा रही है। बंटवारा करवाया जाए। कलेक्टर ने एसडीएम सुसनेर को आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए।
आगर निवासी रफीक खा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवाने हेतु आवेदन दिया। रफीक खा ने बताया कि वह ग्राम बांसखेड़ी का कृषक है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। पंजीयन करवाकर योजना का लाभ दिलवाया जाए। कृषक नेमीचंद नटनाकर ने पीएम किसान सम्मान निधि की बकाया 2 किस्तों का भुगतान करवाने हेतु आवेदन दिया। कृषक बाबूलाल निवासी बिजना खेड़ी ने फसल क्षति मूआवजा राशि प्रदान करवाने हेतु आवेदन देकर बताया कि पटवारी को समस्त दस्तावेज देने के बावजूद मुआवजा नहीं डाला गया है। कलेक्टर ने उक्त आवेदन संबंधित तहसीलदार को निराकरण करने के निर्देश दिए।