मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। संविधान दिवस, 26 नवंबर बुधवार को संविधान की उद्देशिका का जिलेभर में सामूहिक वाचन होगा। जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में प्रातः 11 बजे उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया जाएगा।
अपर कलेक्टर आरपी वर्मा ने संविधान दिवस पर तहसील, पंचायत एवं ग्राम स्तर पर संविधान की उद्देशिका के सामूहिक वाचन कार्यक्रम आयोजन के निर्देश अधिकारियों को दिए है। अपर कलेक्टर ने कहा है कि संविधान की उद्देशिका सामूहिक वाचन कार्यक्रम में आमजन की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाए। इस दिन समस्त स्कूल, कॉलेज में विशेष सभाएं आयोजित की जाए, जिसमें भारतीय संविधान के अनूठे स्वरूप, संविधान सभा का महत्व और योगदान l, संविधान सभा की महिला सदस्यों के योगदान पर विशेष चर्चा की जाए। आयोजन से संबंधित वीडियो www.constitution75.com पर अपलोड करे। अपर कलेक्टर ने संविधान की उद्देशिका के सामूहिक वचन कार्यक्रमों के लिए एसडीएम को अपने अपने अनुभाग क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी बनाया है। साथ ही जिला स्तरीय आयोजन के लिए डिप्टी कलेक्टर किरण बरबड़े, प्रबंधक की गवर्नेंस लखन सिंह, प्रभारी अधिकारी नजरत शाखा आदि को विभिन्न दायित्व सौंपे है। अपर कलेक्टर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका सामूहिक वाचन कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए है।