उत्पाद विक्रय हेतु उचित स्थान उपलब्ध करवाना होगा
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। दीपावली पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन ने माटी शिल्पियों और छोटे व्यवसायियों के लिए बड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर आर पी वर्मा द्वारा 16 अक्टूबर गुरुवार को जारी आदेशानुसार, 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों में माटी शिल्पियों को उनके उत्पादों के विक्रय के लिए उचित स्थान दिया जाएगा और उनसे किसी भी प्रकार का कर नहीं वसूला जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना है, जिससे स्थानीय निर्माताओं और विक्रेताओं को अपनी सामग्री बेचने का अवसर मिल सके। इस दौरान रेहड़ी पटरी, हाथ ठेला, साइकिल और भूमि पर बैठकर सामग्री बेचने वाले छोटे व्यवसायियों को भी उचित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।
कलेक्टर ने स्थानीय निकायों को निर्देश दिए हैं कि वे माटी शिल्पियों को माटी उत्पादों (बर्तन, दीपक, खिलौने, सजावटी सामान) आदि के विक्रय को बढ़ावा देने एवं रेहड़ी पटरी, हाथ ठेला, साईकिल और भूमि पर बैठकर रूई, लाई बताशा, गोबर के दीपक, दीप मालाएं, धार्मिक प्रतीक आदि अन्य सामग्री बेचने वाले छोटे व्यवसाईयों से किसी भी प्रकार का कर न वसूलें और उन्हें अपने उत्पादों को बेचने के लिए उचित स्थान प्रदान करें। इस पहल से माटी शिल्पियों और छोटे व्यवसायियों को अपनी आजीविका कमाने में मदद मिलेगी।