Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध,55 सहकारी समितियों और निजी डिलरों के माध्यम से हो रहा वितरण

कृषक अपनी आवश्यकतानुसार उर्वरक प्राप्त करें

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। जिले में पर्याप्त मात्रा यूरिया एवं अन्य उर्वरक उपलब्ध है। वर्तमान में यूरिया 3179 मीट्रिक टन, डीएपी 1468 मीट्रिक टन, एनपीके 2584 मीट्रिक टन और एसएसपी 11019 मीट्रिक टन का भण्डारण उपलब्ध है। जिले के कृषकों को 55 सहकारी समितियों, तीन मार्फेड विपणन संघ गोदाम सुसनेर, नलखेडा़, आगर, मार्केटिंग बड़ोद, आगर, सुसनेर, नलखेड़ा के माध्यम से कृषकों को सुचारू रूप से खाद वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही निजी डिलरों के माध्यम से भी कृषकों को खाद वितरण किया जा रहा है। 
कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने सभी सहकारी संस्थाओं एवं निजी विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि सभी स्थानों पर खाद वितरण व्यवस्था सुचारू रहें, खाद लेने के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, उन्हें सुलभ रूप से खाद प्राप्त हों। 
जिले के कृषकों से अपील है कि जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है, अपनी अवश्यकतानुसार उर्वरक प्राप्त करें। यदि कृषकों को उर्वरक मिलने में समस्या आ रही है तो संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड आगर सुश्री किरण ठाकुर मोबाइल नंबर 6267438311, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड बडौद जगत डाबर मो. 9630861528, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड सुसनेर अंकित मालवीय मो. 9981529613 एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड नलखेडा रायसिंह मोर्य मो. 7745938836 से सम्पर्क कर उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube