मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। जल शक्ति मिशन का केंद्रीय दल मंगलवार को जिले के भ्रमण पर रहा। भ्रमण के दौरान दल नोडल श्रीमती गरिमा श्रीवास्तव द्वारा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनपद सीईओ एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जल संवर्धन एवं संरक्षण हेतु कैच द रैन कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में जनपदवार कैच द रैन के तहत हुए कार्यों की जानकारी दल को दी गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे भी उपस्थित रही।
नोडल श्रीमती श्रीवास्तव द्वारा निर्देश दिए गए कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में हुए सभी कार्य राजस्व रिकॉर्ड में अनिवार्य दर्ज हो। जनभागीदारी से पौधारोपण,जल संरक्षण के कार्य अधिकाधिक किए जाए। नागरिकों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के तहत हुए कार्यों को संबंधित पोर्टल पर भी अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए।
बैठक में ईई आरईएस अशोक पाटीदार, उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया परियोजना अधिकारी मनरेगा डॉक्टर मनोज कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।