Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

कलेक्टर श्रीमती यादव ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्या, अधिकारियों को दिये निराकरण के निर्देश

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई। जिले के नागरिकों द्वारा अपनी समस्या एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किये गए। कलेक्टर ने एक-एक आवेदक की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में थ्रेशर मशीन विक्रय से संबंधित विवाद, नाली निर्माण करवाने, और किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलने सहित अन्य समस्याओं को लेकर आवेदकों ने आवेदन दिये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरबडे, प्रेमनारायण परमार व जिला अधिकारी उपस्थित रहे। 

ग्राम पांचारूण्डी के ग्रामीणों ने गौशाला संचालन में संचालक द्वारा भ्रष्टाचार करने को लेकर आवेदन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सुदामा गौशाला समिति ग्राम पंचायत पांचारूण्डी में गौशाला के संचालक द्वारा गौशाला में 585 गायों का पंजीयन करवा रखा है, जबकि  150 से 200 गायें ही गौशाला मे रखी गई है। पंजीयन के आधार पर शासन स्तर से अनुदान राशि प्राप्त कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को मौका जांच करवाने के निर्देश दिये। 
 आवेदक बनवारीलाल यादव ने थ्रेशर मशीन विक्रय के संबंध में शिकायत की। आवेदक ने बताया कि ग्राम नरवल निवासी अनावेदक व्यक्ति को वर्ष-2020 में थ्रेसर मशीन 2 लाख 60 हजार रुपए में विक्रय की गई थी, संबंधित से मशीन विक्रय राशि मांगने पर नहीं दी जा रही है। साथ ही अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।  कलेक्टर ने पुलिस विभाग को आवेदन निराकरण के निर्देश दिए। 
ग्राम मलवासा के गजराज सिंह ने पंचायत द्वारा तोड़ी गई पक्की नाली से हो रही परेशानी को लेकर आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि घर के पास की पक्की नाली को पंचायत द्वारा तोड़ा गया हैं, जिससे गांव का गंदा पानी एकत्रित होने से गंदगी पनप रही है। गंदे पानी की वजह से मच्छरजनित बीमारियां एवं बदबू के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पक्की नाली बनवाई जाए। कलेक्टर ने सीईओ जनपद आगर को आवेदक की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। 
   आवेदिका राधाबाई ने किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलने के संबंध आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि  वह ग्राम पड़ाना की कृषक है, किसान सम्मान निधि की पात्रता होने के बाद भी लाभ नहीं मिल रहा है। लाभ दिलवाया जाए। कलेक्टर ने तहसीलदार को आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube