मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। सेवा पर्व 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर के तहत शनिवार को आवर नगर वन आगर में पौधारोपण कार्यक्रमआयोजित हुआ। यह कार्यक्रम डीएफओ शाजापुर वीरेन्द्र पटेल के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। इसमें एसडीओ फतेसिंह निमामा, जिला अध्यक्ष ओम मालवीय, मयंक राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश जैन पटेल, सेवा भारती अध्यक्ष एवं सेवा भारती के सदस्यगण, साथ ही रेंजर लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित हुए। सभी ने उत्साहपूर्वक नीम, पीपल, बरगद, करंज सहित अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि वृक्षारोपण ही पर्यावरण संरक्षण का सबसे सरल और प्रभावी माध्यम है। सेवा पर्व का संदेश है कि समाज के सभी वर्ग मिलकर हरियाली और स्वच्छ वातावरण को संजोने में योगदान दें। वन विभाग द्वारा इस अवधि में विभिन्न स्थानों पर ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।