मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। स्वच्छता प्रबंधन, कचरे के वैज्ञानिक निपटान तथा पुनर्चक्रण के बारे जानकारी देने हेतु शनिवार को सांदीपनि शासकीय मॉडल उमावि आगर मालवा के कक्षा 9 से 11वी के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा आईटी ट्रेड अंतर्गत नगर पालिका आगर के ट्रेचिंग ग्राउंड (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई) का भ्रमण करवाया गया।
विद्यार्थियों के दल को संस्था के प्राचार्य संजीव उपाध्याय द्वारा हरी झंडी दिखाकर भ्रमण हेतु रवाना किया गया l आई टी प्रशिक्षक सुश्री श्वेता सक्सेना के नेतृत्व में दल ने भ्रमण किया l इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुशल सिंह डोडवे द्वारा छात्र-छात्राओं को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का अवलोकन कराया गया। विद्यार्थियों ने MRF (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) प्लांट का अवलोकन किया, इस प्लांट से सुखे कचरे के पृथक्करण से निकाय को आर्थिक आय प्राप्त होती है। इसके साथ ही कम्पोस्ट प्लांट की जानकारी देते हुए बताया कि प्लांट अंतर्गत गीले कचरे से उच्च गुणवत्ता की कंचन खाद तैयार की जाती है, जिसका उपयोग कृषि एवं बागवानी में किया जाता है। निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट अंतर्गत निर्माण एवं विध्वंस से उत्पन्न कचरे का उपयोग के बारे में छात्रों को बताया सड़क गड्ढों एवं शासकीय भवनों के भराव कार्य में, पेवर ब्लॉक एवं अन्य निर्माण सामग्री बनाने में किया जाता है। घरों से निकलने वाले कचरे का पृथक्करण अंतर्गत घरों से निकलने वाले चार प्रकार के कचरे (गीला, सूखा, घरेलू खतरनाक एवं सैनिटरी अपशिष्ट) का पृथक्करण एवं निपटान वैज्ञानिक पद्धति से किया जाता है। साथ ही, विद्यार्थियों को यह भी अवगत कराया गया कि सेप्टिक टैंक से निकलने वाले मल का निस्तारण FSTP (Faecal Sludge Treatment Plant) में किस प्रकार वैज्ञानिक पद्धति से किया जाता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन कर उपयोगी जानकारी प्राप्त की।
उक्त भ्रमण के दौरान एस.के. वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज टीम, नगर पालिका परिषद आगर के स्वछता निरीक्षक बसंत डुलगंज, एस के वेस्ट मैनेजमेंट टीम से सूरज चौहान, हेमंत बैरागी, अनिता पाँचाल एवं संस्था के शिक्षक कृष्णकांत व्यास एवं हेमराज यादव उपस्थित रहे।