मध्यप्रदेश/आगर मालवा/सुसनेर/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेशानुसार एवं समग्र शिक्षा अभियान के मिशन संचालक आगर मालवा कलेक्टर के निर्देशन में जिला शिक्षा केंद्र और जिला परियोजना समन्वयक एम.के. जाटव एवं सुसनेर बी.आर.सी. के राधेश्याम पाटीदार के मार्गदर्शन में दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन मंगलवार, 14 अक्टूबर मंगलवार को बी.आर.सी. भवन, सुसनेर में किया गया।
शिविर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी, समावेशित शिक्षा प्रभारी ओमप्रकाश पाटीदार, बी.ए.सी. संतोष भेनिया, मुकेश पालीवाल, साक्षरता समन्वयक ईश्वर ओसारा, लेखापाल टेकचंद गहलोत, शिक्षक सचिन जैन, गिरीश शर्मा, श्यामसुंदर पाटीदार, बी.एम.एस. मोड़ी, तरुणा कानूडिया, अनिता जैन, ज्योति पांडे, हेमलता जैन, निशा जैन एवं रीना पाटीदार सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।
शिविर में विकासखंड के समस्त संकुलों के दिव्यांग बच्चे शामिल हुए। इस दौरान 35 बच्चों को प्रमाण पत्र हेतु, 59 बच्चों को उपकरण हेतु पात्र घोषित किया गया। एलिमको उपकरण विशेषज्ञ टीम द्वारा 88 उपकरणों का मूल्यांकन किया गया, जिनमें सीपी चेयर, व्हीलचेयर, कान की मशीन, वैशाखी, कैलीपर्स, एम.एस.आई.डी. किट, ब्रेल किट, छड़ी, ट्रायसिकल आदि शामिल हैं।
उपकरण प्राप्त करने के बाद बच्चे विद्यालय में सुगमता से उपस्थित होकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे। इसके अलावा, प्रमाण पत्र और UDID कार्ड बनने के पश्चात ये बच्चे दिव्यांग भत्ता, पेंशन, आरक्षण, छात्रवृत्ति, किराए में रियायत आदि लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
शिविर का अवलोकन सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया ने भी किया। शिविर में कुल 164 बच्चों का पंजीयन किया गया, जो जारी था। जिला मेडिकल बोर्ड टीम एवं प्रभारी प्रमोद पारिख एवं मालवीय द्वारा इन बच्चों की चिकित्सकीय जांच कर आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।
शिविर का संचालन बी.आर.सी. कार्यालय के आई.ई.डी. दिव्यांग शाखा प्रभारी ओमप्रकाश पाटीदार ने किया।