Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

जिले की सड़कों से झाड़ियां हटाने का काम 3 दिवस में करें-कलेक्टर श्रीमती यादव

सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक
     
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। जिले की सभी सड़कों से झाड़ियां हटाने का कार्य तीन दिवस में किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एमपीआरडीसी व अन्य विभागों के अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने कहा कि सड़क सुरक्षा महत्वपूर्ण है, नेशनल हाईवे से जुड़ी सभी सड़कों पर झाड़ियां हटाने का कार्य प्राथमिकता से हो। मुख्य मार्ग से कनेक्टिंग स्थल पर स्पीड ब्रेकर, संकेतक भी लगाएं। जिले में जहां भी आवश्यकता हो वहां स्पीड ब्रेकर बनवाए। नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण हो तो, उसे हटवाएं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु जो भी कार्यवाही की जाए, उसकी आगामी बैठक में जानकारी प्रस्तुत करे। 
  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार, सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, पीडब्ल्यूडी के कुलदीप चंद्रवंशी, एमपीआरडीसी, एनएचआई के अधिकारी प्रसन्न मिश्रा, यातायात प्रभारी जगदीश यादव, अंकित श्रीवास्तव व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
    कलेक्टर ने बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सुरक्षा उपाय एवं यातायात व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु पुलिस, यातायात एवं परिवहन विभाग एक दूसरे के समन्वय से प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। सभी नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करवाएं। उन्होंने यातायात एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम बनाकर स्कूली बसों की फिटनेस, दस्तावेज आदि जांचने के निर्देश दिए। साथ ही कहा की स्कूली बसों के संचालन में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करवाएं। स्कूल स्टाफ एवं छात्रों को दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट लगाने हेतु जागरूक करें। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को चालक एवं परिचालक का नेत्र परीक्षण भी करवाने के निर्देश दिए। 
      कलेक्टर ने निर्देश दिए की सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर एंबुलेंस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को गोल्डन अवर में अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को राहवीर योजना के तहत पुरस्कृत किया जाए। राहवीर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें, जिससे कि नागरिक घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए आगे आए। उन्होंने कैशलेस उपचार योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी सीएमएचओ को दिये। उन्होंने बस स्टेण्ड के सामाने मालीखेड़ी रोड़ पर बैंक एवं फायनेंस कम्पनी के सामने पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

राहवीर योजना 
  
सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा राहवीर योजना संचालित है। योजना के तहत् जो भी व्यक्ति सड़क दुर्घटना के घायल व्यक्ति को गोल्डन अवर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाएगा, उसे राज्य सरकार द्वारा 25,000 रुपये का ईनाम दिया जाएगा। राहवीर योजना का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित सहायता सुनिश्चित करना है ताकि समय पर उपचार से उनकी जान बचाई जा सके। जिले में राहवीर योजना के संबंध में एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह मोबा.-9039753108 से सम्पर्क कर सकते है। 

कैशलेस उपचार योजना 

 कैशलेस उपचार योजना के तहत सरकार सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के उपचार पर अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक की राशि वहन करेगी। सीएमएचओ ने बताया कि योजना के तहत् जिले के कनेक्टेड केयर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर आगर, माँँ पिताम्बरा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, नवजीवन हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, राम-कृष्ण हॉस्पिटल एवं ट्र्रॉमा सेंटर में केशलेस उपचार सुविधा प्रदान की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube