मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। जिला कलेक्टर श्रीमति प्रीति यादव,सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे,जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार जाटव एवं स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी पवन स्वर्णकार के निर्देशन में जिले 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक विशेष स्वच्छता अभियान और विशेष अभियान 5.0 चल रहा है। यह राष्ट्रव्यापी "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का हिस्सा है जो गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस विशेष स्वच्छता अभियान के तहत शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया सुसनेर में शिक्षक सह स्काउट मास्टर भेरूलाल ओसारा द्वारा विद्यालय में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान तहत विशेष स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता संदेश विद्यालय से प्रारंभ कर सभी बच्चो एवं शिक्षकों द्वारा विद्यालय की साफ सफाई की गई । विद्यालय को सुसज्जित किया गया । जिसमे बच्चों द्वारा अपनी नवाचार के माध्यम से लाइट लैंप बनाकर के विद्यालय प्रार्थना कक्ष में लगाई जिसमे सभी बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर संस्था परिवार से शिक्षक किलाशचंद्र दांगी, तिलोकचंद्र पाटीदार ,श्रीमती
रेखा दांगी,अतिथि शिक्षक रमेशचंद्र दांगी उपस्थित रहे।