मां बगलामुखी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को सायबर अपराधों से सतर्क रहने की दी जानकारी
ऑनलाइन ठगी, QR कोड, फेक कॉल व डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड से बचाव के उपाय बताए गए
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सायबर जागरूकता माह 1 से 31 अक्टूबर 2025 के अंतर्गत जिला आगर मालवा में सघन सायबर जनजागरण अभियान निरंतर जारी है। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को सायबर अपराधों के बढ़ते खतरे से अवगत कराना एवं डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना है।
इसी क्रम में आज नलखेड़ा पुलिस टीम द्वारा मां बगलामुखी मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं को सायबर क्राइम एंड सेफ्टी विषय पर जागरूक किया गया। टीम ने श्रद्धालुओं को बताया कि वर्तमान में सायबर अपराधी फर्जी लिंक, QR कोड, फेक लोन ऐप्स, ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स, डिजिटल अरेस्ट कॉल्स एवं सोशल मीडिया हैकिंग जैसे माध्यमों से लोगों को ठगने के प्रयास कर रहे हैं।
टीम ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति या वेबसाइट पर अपनी बैंक जानकारी, OTP, पासवर्ड या UPI पिन साझा न करें। यदि कोई कॉल बैंक या सरकारी अधिकारी बनकर अकाउंट सत्यापन या धनराशि फ्रीज़ करने की बात कहे, तो उस पर विश्वास न करें और तुरंत संबंधित पुलिस या सायबर हेल्पलाइन से संपर्क करें। इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया कि किसी प्रकार की सायबर ठगी होने पर तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें, जिससे समय पर कार्रवाई संभव हो सके।
नलखेड़ा पुलिस टीम द्वारा इस जनजागरण पहल से श्रद्धालुओं में डिजिटल सतर्कता और आत्मरक्षा की भावना मजबूत हुई है। यह अभियान नागरिकों को सायबर अपराधों के प्रति सजग बनाकर “सुरक्षित ऑनलाइन समाज” के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हो रहा है।
आगर मालवा पुलिस द्वारा आगामी दिनों में भी जिले के सभी धार्मिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सायबर जागरूकता कार्यक्रम सतत रूप से जारी रहेंगे।