मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की जनपद पंचायत सुसनेर के गांव गणेशपुरा में बुखार जोड़ दर्द के मरीजों की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विगत दिवस पुर्व जांच करने के बाद सेंपल भोपाल एम्स अस्पताल भेजे गए थे। जिसके बाद एम्स अस्पताल भोपाल से पुष्टि होने के बाद चिकनगुनिया व डेंगू के तीन मरीज पाए गए है।
इस मामले में सिविल अस्पताल सुसनेर के सीबीएमो डॉ.ब्रजभूषण पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला को चिकनगुनिया व एक बालिका को डेंगु, चिकनगुनिया दोनों पाए गए एंव एक नवयुवक को डेंगू,चिकनगुनिया की पुष्टि की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 गांव में टीम बनाकर लार्वा सर्वे कर लार्वा नष्ट किया गया। टीम द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया कि किस प्रकार से साफ पानी में डिंग और चिकनगुनिया के लार्वा पनपते है एंव यह बीमारी फ्लेट है। सभी लोगों से अपील की गई कि वह पानी से भरे हुए पुराने बर्तनों को खाली कर बीमारी को रोकने में सहयोग करें। हमने गांव में ग्रामीणों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई,दवाइयों के छिड़काव करने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जनपद पंचायत सीईओ सुसनेर को पत्र लिख दिया है।