ग्रामीणों, विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को सायबर अपराधों से बचाव हेतु दी गई जानकारी
डिजिटल अरेस्ट, फेक लोन ऐप, सोशल मीडिया फ्रॉड व ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने की अपील
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सायबर जागरूकता माह 1 से 31 अक्टूबर 2025 के अंतर्गत जिलेभर में सघन जनजागरूकता अभियान निरंतर जारी है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को बढ़ते सायबर अपराधों से सचेत करना तथा डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना है।
इसी क्रम में 15 अक्टूबर बुधवार को पुलिस टीम द्वारा ग्राम बोरखेड़ी सोलंकी, ग्राम पीपलखेड़ी एवं ग्राम किलोना में सघन जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सउनि आशा लकवाल एवं उनकी टीम द्वारा स्कूलों के छात्र-छात्राओं, ग्रामीण महिलाओं तथा आम नागरिकों को सायबर अपराधों के विभिन्न स्वरूपों के बारे में जानकारी दी गई। टीम ने विशेष रूप से यह बताया कि सायबर अपराधी अक्सर डिजिटल अरेस्ट, फेक लोन ऐप, फर्जी लिंक, QR कोड स्कैनिंग, फिशिंग वेबसाइट, सोशल मीडिया फ्रॉड या OTP शेयरिंग के माध्यम से ठगी करते हैं।
टीम ने समझाया कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को बैंक अकाउंट विवरण, OTP या पासवर्ड न बताएं और संदिग्ध वेबसाइट या कॉल से सतर्क रहें। मोबाइल में अनजान एप (APK फाइल) डाउनलोड करने से बचें, क्योंकि यह आपकी निजी जानकारी चोरी कर सकते हैं। साथ ही बताया गया कि किसी प्रकार की सायबर ठगी होने पर तुरंत 1930 राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें ताकि शीघ्र कार्रवाई की जा सके।
जिला पुलिस द्वारा संचालित यह अभियान नागरिकों में डिजिटल सुरक्षा की चेतना बढ़ाने के साथ “सुरक्षित ऑनलाइन समाज” के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हो रहा है। यह अभियान आगामी दिनों में जिले के अन्य ग्रामों एवं शिक्षण संस्थानों में भी जारी रहेगा।