मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग सदस्य, प्रो. वीरेन्द्र कुमार मल्होत्रा, 29 एवं 30 अक्टूबर को आगर-मालवा जिले के भ्रमण पर रहेंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार 29 अक्टूबर को शाजापुर जिले से रात्रि में आगर आएंगे। अगले दिन 30 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से 1ः30 बजे तक क्षेत्र भ्रमण कर लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पूरक पोषण आहार, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्यान्ह भोजन) का निरीक्षण करेंगे और 2.30 से खाद्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और महिला एवं बाल विकास की समीक्षा बैठक लेंगे।