मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर में दो दिवसीय युवा महोत्सव 2025-26 का रंगारंग शुभारंभ हुआ । कार्यक्रक्र के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डीपी चतुर्वेदी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रेखा गुप्ता एवं युवा उत्सव प्रभारी प्रो. हेमलता पारस द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर पूजन किया। प्राचार्य द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन दिया गया तत्पश्चात युवा उत्सव की प्रथम दिवस की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सांस्कृतिक प्रतियोगिता अंतर्गत समूह नृत्य, एकल गायन, समूह गायन एवं एकल वादन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ ।
समूह नृत्य प्रतियोगिता में अर्चिता सोनी एवं पायल राणा का समूह प्रथम रहा। समूह गायन में हर्षिता, रेखा एवं किरण का समूह प्रथम रहा । एकल गायन में कुमकुम राजपूत प्रथम रही। एकल वादन में अविरल व्यास प्रथम रहे। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन डॉ संतोष एस्के द्वारा किया गया। प्रथम दिवस की गतिविधियों के आयोजन में डॉ आशा सिसोदिया, डॉ गोविंद पाटीदार, डॉ प्रदीप कुमार शर्मा, डॉ हंसराज पाटीदार, राजशेखर कलोसिया, प्रीति परमार, डॉ प्रेमनारायण फागना तथा वॉलंटियर्स के रूप में महाविद्यालय के विद्यार्थी पंकज गुजराती, रिंकू आदि का सराहनीय योगदान रहा, विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगोली बना कर महाविद्यालय परिसर को सुंदर बनाया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।