मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। जिले के युवाओं और स्वास्थ्य कर्मियों में तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाकर समुदाय में तंबाकू मुक्त वातावरण निर्मित करने उद्देश्य से गुरूवार को तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का जिला अस्पताल से शुभारम्भ किया गया। इस दौरान तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण में युवाओं की भागीदारी के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने “नो टोबैको प्लेज” (तंबाकू निषेध शपथ) लेकर तंबाकू सेवन समाप्त करने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया। चिकित्सकों और सहायक स्टाफ द्वारा तंबाकू एवं मुख कैंसर जागरूकता पर एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई एवं अस्पताल मुख्य द्वार पर गुटखा आदि धूम्रपान पदार्थों की जांच की गई।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ मनीष कुरील , आरएमओ डॉ जितेंद्र कैथवाल, अस्पताल प्रबंधक राहुल पण्ड्या , ए.एच.एम., एन.टी.सी.पी. नोडल अधिकारी डॉ धर्मेंद्र बीजापारी , नर्सिंग अधिकारी तथा सहायक स्टाफ उपस्थित रहा।