गाय की रक्षा,सेवा करने वालों की सात पीढ़िया तर जाती है - ग्वाल सन्त गोपालानंद सरस्वती
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/बडौद/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। बड़ौद जनपद क्षेत्र में स्थित श्री कृष्ण योगेश्वर गोशाला बरगडी में चल रहें एकादश दिवसीय गो नवरात्रि महोत्सव के अष्टम दिवस एवं भव्य श्री गो कृपा कथा के सप्तम दिवस पर श्रोताओं को संबोधित करते हुए 31 वर्षीय गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा के प्रणेता एवं श्री गोपाल परिवार संघ के संस्थापक ग्वाल सन्त पूज्य स्वामी गोपालानन्द सरस्वती जी महाराज ने बताया कि देवता दुःख नहीं देते बल्कि आशीर्वाद देते है लेकिन जबसे सनातनी गोमाता से दूर हुए है तब से सनातनी देवताओं पर दोष मढ़कर उन्हें कोसते है।
स्वामीजी ने नामकरण के महत्व के बारे कहा कि भगवान राम से बड़ा उनका नाम का महत्व रहा है , श्री लंका में सेतु बंध के समय भगवान की सेना ने कंकड़, पत्थर पर राम का नाम लिखकर पानी में तेरा कर सेतु का निर्माण कर दिया इसलिए नाम को सोच समझकर किसी विद्वान अथवा कुल गुरु से किसी गोशाला में अपने बालक का नामकरण करवाना चाहिए।
स्वामीजी ने आगे बताया कि माता पिता को अपने बालक को महाराणा प्रताप एवं छत्रपति शिवाजी जैसा गो सेवक बनाना चाहिए क्योंकि शिवाजी महाराज ने मात्र आठ वर्ष की आयु में कसाई से गोमाता को बचाने के लिए उसका सिर धड़ से अलग कर गोमाता को बचाया और भगवती गोमाता की रक्षा करने कारण ही वे गो प्रतिपालक कहलाएं और इस धरा पर अपना नाम अमर कर गए अर्थात गाय की रक्षा एवं सेवा करने वालों की सातों पीढ़ियां तर जाती है।
गो नवरात्रि महामहोत्सव के अष्टम दिवस पर पूज्य बृज बिहारी सरकार अनिकेत कृष्ण जी महाराज का दिव्य दरबार में बताया कि प्राणों को त्याग देना ,लेकिन मरे हुए ,गड़े हुए मुर्दों की शरण मत जाइए,अगर शरण लेनी ही है तो हनुमान जी महाराज की शरण जाइए।
महाराज जी ने अनेक दुःखी लोगों का दिव्य दरबार के माध्यम से समाधान किया।
गौरतलब है कि पूज्य बृज बिहारी सरकार बाबा बागेश्वर धाम के महाराज जी की तरह ही दिव्य दरबार में भगवान हनुमान जी महाराज की साक्षी में दिव्य दरबार लगाते है और श्री कृष्ण योगेश्वर गोशाला में चल रहें गो नवरात्रि महामहोत्सव में पूज्य बृज बिहारी सरकार अनिकेत कृष्ण जी महाराज का 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक दिव्य महा दरबार लगेगा।
गो नवरात्रि के अष्टम दिवस पर कथा यजमान राम सिंह चौहान ठिकाना लोटिया जूनार्दा , एलकार सिंह सर पंच अध्यक्ष,ठिकाना सुमरा खेड़ा ने परिवार सहित भगवती गोमाता की पूजन एवं आरती की साथ ही आज का गो व्रती भोजन प्रसादी भंडारा के यजमान ठाकुर मदन सिंह राजपूत,,भगवान सिंह राजपूत ठिकाना घटिया साईंदास आदि समस्त यजमान परिवार का समिति के कार्यकर्ताओं ने बहुमान किया साथ ही आज के मुख्य अतिथि के रूप में आगर मालवा जिले की कांग्रेस अध्यक्ष विजय लक्ष्मी तंवर, आगर मालवा के एक्सीस बैंक मैनेजर गोपाल पांडेय, राजस्थान के झालावाड़ जिले की गंगधार तहसील के मानपुर ग्राम पंचायत के सरपंच मान सिंह, आदि अतिथियों का समिति के कार्यकर्ताओं ने बहुमान किया ।
गो कृपा कथा के षष्ठम दिवस पर श्रीमती विजय लक्ष्मी तंवर एवं कलसिया बड़ागांव के समस्त ग्राम वासीयों की और से सैंकड़ों मातृशक्ति,युवा एवं बुजुर्गो ने भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई और अन्त में सभी गो प्रेमियों ने यज्ञ शाला की परिक्रमा कर गो व्रती महाप्रसादी ग्रहण की ।