व्यापारियों, यात्रियों एवं आमजन को सोशल मीडिया अपराध, सीम स्वैपिंग व APK फाइल से सावधान रहने की दी सलाह
सायबर अपराध की शिकायत हेतु 1930 नंबर पर दर्ज करें शिकायत
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सायबर जागरूकता माह 1 से 31 अक्टूबर 2025 के अंतर्गत जिले में निरंतर सघन सायबर जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को सायबर अपराधों से सतर्क करना और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना है।
इसी क्रम में आज सउनि आशा लकवाल व पुलिस टीम द्वारा नलखेड़ा क्षेत्र में स्थानीय व्यापारियों, यात्रियों एवं आमजन को सायबर अपराधों के प्रकारों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। टीम ने बताया कि सायबर अपराधी अक्सर सोशल मीडिया, फिशिंग कॉल, फेक वेबसाइट, APK फाइल डाउनलोड और सिम स्वैपिंग जैसी तकनीकों के माध्यम से लोगों से धोखाधड़ी करते हैं। नागरिकों को समझाया गया कि किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी किसी को साझा न करें और संदिग्ध कॉल या ऑफर से सतर्क रहें।
साथ ही, पुलिस टीम ने सभी नागरिकों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति सायबर ठगी का शिकार हो जाए, तो तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। त्वरित कार्रवाई से ठगी गई राशि की रिकवरी की संभावना बढ़ जाती है।
जिला पुलिस द्वारा संचालित यह अभियान नागरिकों को डिजिटल युग में सुरक्षित रहने और सायबर अपराधों से मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।