राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष ने आगर जिले में समीक्षा बैठक ली
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर विक्रेताओं द्वारा उचित मूल्य दुकान स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित की जाये, लगातार तीन बैठकों में नहीं आने वाले सदस्यों को निगरानी समिति से पृथक किया जाए। प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान, पृथक-पृथक विक्रेता द्वारा संचालित की जाए। यह निर्देश राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष, प्रो. वीरेन्द्र कुमार मल्होत्रा ने गुरूवार को आगर-मालवा जिले में खाद्य व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को दिए। बैठक में खाद्य आपूर्ति, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीएचई विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई। इस अवसर पर प्रशासकीय अधिकारी के.एस. पेन्ड्रो और निज सचिव आरएस शर्मा भी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष प्रो. मल्होत्रा ने निर्देश दिए कि अधिकारी समय-समय पर भ्रमण कर राशन की गुणवत्ता की जांच करे। राशन में नमी को चेक करे, जिसमें अधिकतम नमी 12 प्रतिशत तक हो। साथ ही अपात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें विलोपित किया जाये। आंगनवाडी केन्द्रों पर बिजली एवं स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाए एवं ट्यूबवेल एवं हेड पंपों के पानी की निरंतर जांच करवाएं। सभी विभाग के अधिकारी समय-समय पर भ्रमण कर उचित जांच करें।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव द्वारा जिले में खाद्य व्यवस्थाओं से संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर विधायक मधु गेहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूसिंह चौहान, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह, देवकरण मीणा, आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, जिला आपूर्ति अधिकारी एम एल मालवीय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजीव गुप्ता एव अन्य विभागों के अधिकारी, स्व-सहायता समूहों के अध्यक्ष/सचिव उपस्थित रहे।