Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

भावांतर योजना रैली में किसानों की जबरदस्त भागीदारी, "जय किसान, जय भावांतर" के नारों से गूंज उठा नगर

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशन में भावांतर योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु आगर नगर में शनिवार को भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित हुए, जिन्होंने योजना के महत्व को समझते हुए भागीदारी दिखाई। 
    भावांतर योजना के प्रचार-प्रसार में  जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूसिंह चौहान, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह चौहान एवं  कृषि समिति अध्यक्ष सुंदरलाल यादव उपस्थित होकर नवीन कृषि उपज मण्डी आगर से हरी झण्डी के साथ रैली का शुभारंभ किया गया। साथ ही विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिससे रैली का स्वरूप और अधिक प्रभावशाली हुई।
     जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  चौहान ने कहा कि भावांतर योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यह योजना उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करती है और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम है। हमें उम्मीद है कि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठाएँगे एवं इसका लाभ उठाने के लिए पंजीयन करायेंगे, और क्षेत्र की कृषि समृद्धि को बढ़ावा देंगे।
    जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भावांतर योजना किसानों के हित में म.प्र. सरकार का एक बेहतरीन कदम है। यह योजना किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के साथ-साथ उनकी मेहनत का सम्मान भी करती है। हम सभी किसानों से अपील करते हैं कि वे इस योजना का भरपूर लाभ उठाएँ और अपने आर्थिक विकास को सुनिश्चित करें। सुंदरलाल यादव भावांतर योजना किसानों के लिए सुनहरा अवसर है। यह उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मार्ग दिखाती है। सभी किसानों से आग्रह है कि वे इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएँ एवं किसानों अपनी फसल का पंजीयन करवाने हेतु प्रेरित किया गया। उप संचालक कृषि विजय चौरसिया ने जनप्रतिनिधि एवं किसानों का स्वागत करते हुए संबोधित किया गया । जिसमें चौरसिया द्वारा भावांतर योजना के लाभ, उद्देश्य और योजना के तहत उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह योजना किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है तथा जिले के किसान 17 अक्टूबर  तक अधिक से अधिक पंजीयन करायें एवं अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित करेंगे।
     रैली के दौरान "किसान समृद्ध तो देश समृद्ध" के नारों से वातावरण उत्साहपूर्ण रहा। किसानों ने योजना के प्रति अपनी सकारात्मक सोच और समर्थन व्यक्त किया तथा रैली का संचालन राहुल बामनिया सूचना सहायक एवं जीवन राठौर, कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा किया गया रैली में कृषि विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube