मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आगर-बडौद मिलिंद ढोके ने राहत राशि कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी सुश्री हर्षिता यादव, हल्का नंबर 13 खजूरी बडौद, को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
जारी आदेशानुसार पटवारी सुश्री यादव द्वारा कृषकों को मुआवजा राहत कार्य तत्परता नहीं किया जाकर लापरवाही की गई तथा बिना पूर्व सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित रही। पटवारी का यह कृत्य कदाचरण व स्वेच्छाचारिता की श्रेणी आने पर म.प्र. आचरण (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-02 के तहत् निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय बडौद रहेगा और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्तें की पात्रता होगी। पटवारी के प्रभार के प.ह.नं. 13 खजूरी बडौद का अतिरिक्त प्रभार ब्रजमोहन वर्मा को सौंपा गया है।