मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। “तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” के अंतर्गत मंगलवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय(दरबार कोठी ) आगर के विद्यार्थियों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई गई। दंत चिकित्सा अधिकारी , जिला अस्पताल डॉ. धर्मेंद्र बीजापारी द्वारा विद्यालयीन छात्रों एवं किशोरों को तम्बाकू उत्पादों से होने वाले हानिकारक प्रभावों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
डॉ. धर्मेंद्र बीजापारी , उमंग काउंसलर शीतल भट्ट एवं जन शिक्षक सुरेंद्र महापात्र ने छात्रों को तम्बाकू सेवन से उत्पन्न मुख कैंसर, दांतों के दाग, मसूड़ों की बीमारी और दंत क्षरण जैसी समस्याओं के बारे में जागरूक किया तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने “तम्बाकू मुक्त जीवन” की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे स्वयं भी तम्बाकू से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे।