मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। जिले के अग्रणी एवं प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजन का शुभरम्भ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती पूजन व माल्यार्पण के साथ प्राचार्य डॉ. डी. पी. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में हुआ। निर्णायक समिति में सुसनेर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. सी. गुप्ता, बडौद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वन्दना शर्मा व डॉ. रेखा गुप्ता थे द्य प्रतियोगिता में सुसनेर बडो़द व सोयत कला के महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें एकल नृत्य शास्त्रीय में सुसनेर महाविद्यालय से आरती लोहार प्रथम रही, समूह नृत्य में आगर महाविद्यालय से अर्चिता सोनी, पायल राणा,प्राची सोनी प्रथम स्थान प्राप्त किया, रांगोली प्रतियोगिता मे आगर महाविद्यालय से रिंकु कोटले, एकल गायन सुगम में आगर महाविद्यालय से कुमकुम राजपूत समुह गायन में आगर महाविद्यालय से सुनीता प्रजापति शोभा, किरण यादव, रिंकु कोटले, विष्णु व्यास, वर्षा सेन, शास्त्रीय एकल वादन में आगर महाविद्यालय से अनिल व्यास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष एस्के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की रुपरेखा युवा उत्सव प्रभारी डॉ. हेमलता पारस द्वारा बताई गई, कार्यक्रम परिचय संरक्षक डॉ. रंजू गुप्ता द्वारा दिया गया, इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व बडी़ संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
- खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now