मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन हुआ। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव द्वारा नागरिकों की समस्या सुनकर निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर अधिकारियों से निराकरण करवाया गया तथा शेष आवेदन संबंधित विभागों को निराकरण के लिये सौंपे गए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरबडे, प्रेमनारायण परमार व जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में आगर निवासी बाली बाई ने आवेदन देकर बताया कि उसका पुत्र अशोक मानसिक दिव्यांग है। परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है, पुत्र का दिव्यांग पत्र बनवाकर दिव्यांग पेंशन एवं शासन की अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करवाएं। कलेक्टर श्रीमती यादव ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
आवेदिका रानी सरवरिया ने पति की मजदूरी के पैसे दिलवाने के लिये आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि उसके पति राजेश सरवरिया द्वार एक निजी अस्पताल में लाईट फिटिंग का कार्य किया गया था, जिसकी 30-35 हजार रुपए की मजदूरी बकाया है। अस्पताल में कार्य के दौरान गिरने से पति के दोनों पैरों में फ्रेक्चर हो जाने पर उपचार भी अस्पताल संचालक द्वारा नहीं करवाया गया। अस्पताल संचालक द्वारा अब मजदूरी का भुगतान न करते हुए अभ्रदता की जा रही है। कलेक्टर ने सीएमएचओ एवं श्रम विभाग के अधिकारी को आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदक सौदानसिंह निवासी लापाखेड़ी ने भूमि का सीमांकन करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि पैतृक भूमि वर्ष-2008 में पिताजी के मृत्यु के उपरान्त उसके नाम से हो गई है, जिसका सीमांकन होना है। आवेदन देने के बावजूद भी हल्का पटवारी द्वारा सीमांकन नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर ने तहसीलदार को आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदक कानाजी निवासी चिप्या ने अत्यधिक वर्षा के कारण फसल खराब होने पर मुआवजा दिलवाने, परबत पिता अमरलाल ने सीमांकन आदेश के बाद भी सीमांकन नहीं करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर आवेदकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये गए।