मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में मंगलवार को प्राचार्य डॉ. जी. सी. गुप्ता के निर्देशन एवं डॉ. रेखा चंद्रपाल के संयोजन में स्वदेशी शक्ति-राष्ट्र शक्ति विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे स्वदेशी जागरण सप्ताह (25 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत आयोजित की गई।प्रतियोगिता में काशवी खान ने प्रथम, माही भाटी ने द्वितीय तथा सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन में काशीराम प्रजापति एवं सीमा मुवेल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रेखा चंद्रपाल ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वदेशी की अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरित करना है।