मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार मंगलवार को राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा सुसनेर और नलखेड़ा में मेडिकल स्टोर्स और खाद्य संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेडिकल स्टोर्स के ड्रग लाइसेंस और फार्मासिस्ट की उपस्थिति और प्रतिबंधित औषधियों के संबंध में सघन जांच की गई।
नलखेड़ा में एसडीएम सर्वेश यादव, बीएमओ डॉ. विजय यादव, डॉ. पवन माहेश्वरी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस जामोद द्वारा लाइफ केयर मेडिकल स्टोर्स, गोयण मेडिकल स्टोर्स और राज मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। सुसनेर तहसील में तहसीलदार रामेश्वर दांगी, बीएमओ डॉ. बृजभूषण पाटीदार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस जामोद द्वारा जेन मेडिकल स्टोर्स, शिफा मेडिकल स्टोर्स, राज मेडिकल स्टोर्स और बालाजी मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर्स में प्रतिबंधित औषधियों का कोई स्टॉक या विक्रय नहीं पाया गया। इसके अलावा, सुसनेर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कालवा बालाजी रेस्टोरेंट से मावा की मिठाई का नमूना और माहि बिकानेर मिष्ठान भंडार से मिल्क केक का नमूना लिया गया, जो राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल को जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।