मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। ग्राम आंकली तहसील सुसनेर जिला आगर मालवा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा स्थापित कराये गये औ.क्षे. में भूखण्ड आवंटन प्रक्रिया 1 नवंबर से 15 नवंबर 2025 सायं 5 बजे तक संचालित की जा रही है। इच्छुक एमएसएमई श्रेणी के निवेशक www.mpmsme.gov पोर्टल पर लॉगिन कर 5000/- हजार रूपये के आवेदन शुल्क तथा 25 प्रतिशत प्रब्याजी का अग्रिम भुगतान कर भूखण्ड की बुकिंग कर सकते हैं।
ग्राम आंकली औद्योगिक क्षेत्र में एमएसएमई विभाग द्वारा न्यूनतम 24/- रूपये वर्गफीट की दर से निर्धारित किया गया। इस हेतु MSME श्रेणी की विनिर्माण इकाईयों/निवेशक आधार, पेन, मोबाइल नम्बर, ई-मेल, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, PERT, मैप, बैंक खाता की जानकारी, फोटो इत्यादि दस्तावेजों के साथ mpmsme Portal से आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र आगर मालवा कक्ष क्रमांक 228 संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय आगर मालवा में सम्पर्क कर सकते है।