Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

सीसीटीएनएस एवं eDAR प्रविष्टियों के प्रशिक्षण का आयोजन

सायबर सुरक्षा मैगज़ीन का पुलिस अधीक्षक द्वारा विमोचन
विशेष यातायात अभियान में आगर मालवा को राज्यस्तरीय रैंकिंग में दूसरा स्थान

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। आगर मालवा जिले में सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित सीसीटीएनएस एवं eDAR प्रविष्टियों में समानता लाने हेतु दिनांक 16 सितम्बर 2025 को जिला मुख्यालय में अनुभागवार विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में थानों से आए एचसीएम, विवेचक एवं मुंशियों को विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही, पीओएस मशीन संचालन का भी प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट रोल आउट मैनेजर अर्पणा श्रीवास्तव, सीसीटीएनएस प्रभारी मानसिंह परमार, प्रधान आरक्षक अमर परमार एवं आरक्षक वीरभान सिंह द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समापन सत्र के दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों से उनके अनुभव साझा करवाए और तत्पश्चात प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए।

कार्यक्रम के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पुलिस आगर मालवा की ओर से तैयार “सायबर सुरक्षा मैगज़ीन” का विमोचन किया गया। इस मैगज़ीन का उद्देश्य जिलेवासियों को सायबर अपराधों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करना है। इसे जिले के प्रत्येक थाने के माध्यम से नागरिकों तक पहुँचाया जाएगा ताकि आमजन सायबर अपराधों से सतर्क रह सकें।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट, रक्षित निरीक्षक सपना परमार, सूबेदार जगदीश यादव, उपनिरीक्षक अभिषेक पाल सहित 100 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त जिले में चल रहे विशेष सड़क सुरक्षा एवं यातायात अभियान के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी ताज़ा रैंकिंग में “सी” श्रेणी (5 से 10 थानों वाले जिले) में आगर मालवा जिले ने भोपाल देहात के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक ने यातायात पुलिस सहित सभी थाना प्रभारियों की सराहना की और 22 सितम्बर तक बेहतर प्रदर्शन कर रैंकिंग में और सुधार लाने हेतु प्रोत्साहित किया।

16 सितम्बर को अभियान के अंतर्गत 76 चालान कर ₹30,400 समन शुल्क वसूला गया। अभियान की शुरुआत से अब तक (08 से 16 सितम्बर 2025) कुल 821 चालान कर ₹3,22,100 का समन शुल्क प्राप्त किया गया है।

साथ ही, अभियान के दौरान नागरिकों को नकदी रहित उपचार योजना की जानकारी दी गई, जिसके अंतर्गत सड़क दुर्घटना पीड़ित को नज़दीकी नामित अस्पताल में तत्काल नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाता है और खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है। इसी प्रकार राह-वीर योजना के बारे में भी अवगत कराया गया, जिसके अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुँचाने वाले मददगार को ₹25,000 नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है और किसी भी कानूनी पूछताछ से मुक्त रखा जाता है।

आगर मालवा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव में सहयोग दें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube