Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर थाना कोतवाली पुलिस की एक और बड़ी सफलता

40 ग्राम एम.डी. ड्रग्स जब्त — 02 आरोपी गिरफ्तार, कीमत लगभग ₹5 लाख 

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों एवं शराब तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र बोयट एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मोतीलाल कुशवाह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशि उपाध्याय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 15/09/2025 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नाग महाराज मंदिर, मालीखेड़ी रोड आगर पर एक युवक अवैध मादक पदार्थ लेकर खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर बताए गए हुलिए के दो व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अल्फेज उर्फ याटा पिता शहजाद शेख, उम्र 20 वर्ष, निवासी लाला मोहल्ला मालीखेड़ी रोड आगर एवं आमिर उर्फ चुचु पिता मोहम्मद युनुस, उम्र 32 वर्ष, निवासी एकता नगर आगर बताए।
दोनों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 40 ग्राम एम.डी. ड्रग्स (कीमत लगभग ₹5,00,000/-) बरामद किया गया।

जब्त मशरुका

एम.डी. ड्रग्स – 40 ग्राम, कीमत लगभग ₹5,00,000/-( पांच लाख)

 गिरफ्तार आरोपी
1. अल्फेज उर्फ याटा पिता शहजाद शेख, उम्र 20 वर्ष, निवासी लाला मोहल्ला मालीखेड़ी रोड आगर
2. आमिर उर्फ चुचु पिता मोहम्मद युनुस, उम्र 32 वर्ष, निवासी एकता नगर आगर

अपराध विवरण

थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 455/2025, धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के स्रोत, क्रय–विक्रय नेटवर्क एवं अन्य तथ्यों के संबंध में पूछताछ जारी है।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आगर मालवा पुलिस नशे के कारोबार एवं तस्करी की जड़ों को खत्म करने हेतु सतत और कठोर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने इस सराहनीय कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शशि उपाध्याय, सउनि कालूराम मंडोवर, प्रधान आरक्षक रुद्रेश मीणा, प्रधान आरक्षक संदीप सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक गिरजाशंकर त्रिपाठी, आरक्षक विरेंद्र पांचाल, आरक्षक शिवम यादव, आरक्षक आशीष शुक्ल एवं आरक्षक बनवारी वर्मा की भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube