Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

कलेक्टर प्रीति यादव ने शासकीय अस्पताल नलखेड़ा का औचक निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं को लेकर दिये निर्देश

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने बुधवार को शासकीय अस्पताल नलखेड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति तथा मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। 
  कलेक्टर ने स्त्री रोग विशेषज्ञ से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रजिस्टर का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, तथा ऑपरेशन थिएटर, इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड एवं डिलीवरी वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर ने अस्पताल एवं ओटी में चिकित्सकों का ड्यूटी चार्ट प्रदर्शित करने एवं उसका नियमित पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में फायर सेफ्टी की जांच की और कहा कि फायर फाईटर की समय-समय पर जांच, रिफिलिंग और अंतिम तिथि की जानकारी अद्यतन रखें। साथ ही अस्पताल परिसर की साफ-सफाई एवं बिल्डिंग का मेंटेनेंस अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दवाई केंद्र का निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर की एंट्री, मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों की अवधि एवं स्टॉक प्रबंधन की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रतिदिन दवाइयों की रजिस्टर में एंट्री हो तथा सभी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। 
कलेक्टर ने एसडीएम सुसनेर को निर्देश दिए कि समय-समय पर अस्पताल चैकिंग कर स्वास्थ्य सेवाएँ, स्टॉफ उपस्थिति, साफ-सफाई, देखे, लापरवाही करने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करे। शासकीय अस्पतालों में आने वाले मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। 
   इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, एसडीएम नलखेड़ा सर्वेश यादव, एसडीओपी देवनारायण यादव, यातायात प्रभारी जगदीश यादव, तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी, बीएमओ डॉ.विजय यादव, थाना प्रभारी नलखेड़ा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube