मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS (गिरिराज बंजारिया)। भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत बुधवार को जिला स्तरीय जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “शिशु एवं छोटे बच्चों का आहार” रही। कार्यक्रम का आयोजन एनआरएलएम भवन, नलखेड़ा में किया गया, जिसमें 170 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जागरूकता सत्र के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों की उम्र और विकास स्तर के अनुसार संतुलित भोजन चुनने तथा स्वच्छता के महत्व पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही व्यंजन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में यह बताया गया कि 0 से 6 माह तक शिशु के लिए केवल माँ का दूध ही सर्वश्रेष्ठ आहार है। 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को माँ के दूध के साथ दाल, खिचड़ी, फल और सब्ज़ियाँ देना चाहिए, वहीं 2 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को परिवार के संतुलित भोजन में सम्मिलित किया जाना आवश्यक है।
कार्यक्रम में स्वच्छता पर भी विशेष बल दिया गया। प्रतिभागियों को भोजन से पहले एवं बाद में हाथ धोने, बर्तनों की सफाई, स्वच्छ पानी के उपयोग तथा खुले में शौच से बचने जैसे बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग उज्जैन संभाग से संयुक्त संचालक राजेश मेहरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव गुप्ता, परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीषा चौबे, जिला समन्वयक अंकित सोलंकी, सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीषा चौबे द्वारा किया गया।