मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। शासन के निर्देशानुसार, सीएमओ ओपी नागर के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा अंर्तगत स्वच्छता संबंधी गतिविधियां नगर परिषद सुसनेर के माध्यम से आयोजित की जा रही है।
बता दे कि इसी अभियान के तहत गुरुवार को प्रातः 11 बजे नगर परिषद सुसनेर द्वारा नगर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। जो नगर परिषद कार्यालय से आरंभ होकर श्रीराम धर्मशाला मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। जहा पर पार्षद प्रतिनिधि पवन शर्मा द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पार्षद प्रदीप सोनी, पवन शर्मा, नोडल अधिकारी नरेश कुमार सिंह, लेखापाल जमील उर रहमान, स्टोर शाखा प्रभारी अखलाक अहमद, शहजादी खान, पंकज राठौर, राकेश सोनी, नवीन जयसवाल , अरविंद बघेल सहित सफाई मेंट एवं कर्मचारी मौजूद रहे।