Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

अभिभावक बेहतर व्यवहार परियोजना पर सम्मान समारोह का आयोजन

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। भारत स्काउट एवं गाइड तथा यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित प्रोजेक्ट पैरेंटल केयर के अंतर्गत जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन, जिला पंचायत सभागार  किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष करण सिंह यादव, जिला मुख्य आयुक्त सत्यनारायण शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कमिश्नर स्काउट महेश कुमार जाटव एवं जिला समन्वयक-स्वच्छ भारत मिशन पवन स्वर्णकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं बेड़ेन पावेल दंपत्ति के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का स्काउट परंपरा अनुसार सैल्यूट, स्कार्फ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। अपने संबोधन में अतिथियों ने अभिभावक एवं बच्चों के मध्य बेहतर व्यवहार को नैतिक शिक्षा की नींव बताया तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का आह्वान किया। 
स्काउट मास्टर भेरूलाल ओसारा ने जानकारी दी कि नवंबर 2024 से सितंबर 2025 तक संचालित इस परियोजना में चयनित विद्यालयों के अभिभावक समूहों में भारत स्काउट एवं गाइड तथा यूनिसेफ द्वारा निर्मित वीडियो साझा किए गए। समय-समय पर जिला समन्वयक पैरेंटल केयर द्वारा फीडबैक भी लिया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित शिक्षक एवं अभिभावकों को शॉल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में प्रमुख रूप से भेरूलाल ओसारा, मांगीलाल कुलश्रेष्ठ, मोहनलाल ओसारा, संजय ओसारा, मुकेश कुमार शर्मा, मनोज शर्मा, कालू सिंह वर्मा, निर्भय सिंह यादव, गौरव पटेल, इंद्रा राजोरा, अनीता सूर्यवंशी, कैलाश पंवार, आशा कुमारी नागर एवं धनरूप कुंभकार शामिल रहे।
अभिभावकों ने भी समारोह में अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर जिला समन्वयक- स्वच्छ भारत मिशन पवन स्वर्णकार के नेतृत्व में उपस्थित सभी प्रतिभागियों  को जिला अध्यक्ष, श्री करणसिंह यादव द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त गाइड अनुभूति सिंह ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला सचिव मनोज शर्मा ने माना।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube