मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। नगर पालिका परिषद आगर द्वारा नगर में दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मानक स्तर से अधिक एवं अमानक सिंगल यूज पॉलिथीन के विरुद्ध कार्रवाई की गई। सोनगरा किराना स्टोर एवं चांदमल सीताराम फर्म से बड़ी मात्रा में अमानक पॉलिथीन जब्त की गई। अन्य दुकानों पर भी अमानक स्तर की पॉलिथीन पाई गई। कुल 31 किलो 200 ग्राम सिंगल यूज पॉलिथीन जब्त की गई।
दुकानदारों को चेतावनी दी
चेकिंग के दौरान संबंधित दुकानदारों को समझाइश देकर चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि पुनः इस प्रकार की पॉलिथीन पाई जाती है तो बड़ी चलानी कार्यवाही की जाएगी। नगर पालिका परिषद आगर आमजन एवं व्यापारियों से अपील करता है कि सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग न करें और स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त शहर बनाने में सहयोग करें।