तकनीक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा को गति देने के लिए बैठक सम्पन्न
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। जिले में तकनीक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा को गति देने के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, आईटीआई, शासकीय महाविद्यालय और रोजगार विभाग के अधिकारियों से संस्थाओं की वस्तुस्थिति जानते हुए, शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु निर्देश प्रदान किए। सभी संस्थाओं ने अपने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया।
कलेक्टर ने अधिकारियों को सम्मिलित प्रयास करते हुए भविष्य में आने वाले रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए छात्र-छात्राओं की तैयारी पर दिशा निर्देश प्रदान किये। साथ ही कलेक्टर ने पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शत प्रतिशत प्रवेश हेतु सराहना करते हुए, प्लेसमेंट हेतु रोड मैप तैयार करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय डॉ.एच.एस. तोमर, प्राचार्य आईटीआई श्री सुमित रतनापारखी, रोजगार अधिकारी श्री संजीव पाटिल, प्राचार्य शासकीय माध्यमिक डी. पी. चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।