मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, आगर मालवा में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मध्य प्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा विभाग एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ एच. एस. तोमर के मार्गदर्शन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से महाविद्यालय में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अश्विनी सिंह एवं जिला विधिक सहायक अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी, उपस्थित रहे। श्रीमती अश्विनी सिंह ने एंटी-रैगिंग एक्ट, लोक अदालत, मुफ्त कानूनी सहायता, और कानूनी जागरूकता के महत्व पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एक वैधानिक संस्था है, इसका उद्देश्य समाज के गरीब, असहाय एवं वंचित वर्गों को मुफ्त एवं प्रभावी कानूनी सहायता प्रदान करना है। साथ ही विद्यार्थीयो को समय के सद्उपयोग के बारे मे बताया गया
श्री सिद्दीकी ने विद्यार्थियों पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि यह अधिनियम 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यौन शोषण, उत्पीड़न एवं अश्लील अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है, एवं उन्हें न्याय दिलाने हेतु विशेष रूप से बनाया गया है। इस अवसर पर संस्था का समस्त स्टाफ तथा बडी संख्यां मे विद्यार्थी उपस्थित रहे।