Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

क्षेत्रीय संचालक उज्जैन डॉ.पिपल ने किया सिविल अस्पताल सुसनेर का औचक निरीक्षण

निरीक्षण में डॉक्टरों की कमी आई सामने, दस्तावेजो की जांच कर दिए निर्देश

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS (गिरिराज बंजारिया)। गुरुवार को दोपहर में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाये उज्जैन संभाग उज्जैन अधिकारी डॉ. दीपक पिपल ने जिला आगर मालवा के सिविल अस्पताल सुसनेर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय संचालक डॉ. पिपल ने शासकीय दस्तावेजों की जांच की और अस्पताल परिसर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियाँ सामने आने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुधार के आवश्यक निर्देश दिए। वंही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश देहलवार ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है। मरीजों के परिजनों ने भी डॉक्टरों की अनुपलब्धता को लेकर अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी। उन्होंने आगे कहा कि निरीक्षण का प्रतिवेदन शासन को भेजा जाएगा। इस दौरान जिला महामारी अधिकारी डॉ. राजीव कुमार बरसेना, बीएमओ डॉ. ब्रजभूषण पाटीदार सहित अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube