Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन पुलिस अधीक्षक का शहर भ्रमण

गरबा पंडालों, झांकी एवं मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा शहर में चल रहे विविध आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुए पैदल भ्रमण किया गया। उन्होंने सबसे पहले थाना कोतवाली आगर पहुँचकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ब्रीफिंग की तथा आगामी दिनों में होने वाले धार्मिक आयोजनों के दौरान सतर्कता और सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

कोतवाली से भ्रमण प्रारंभ करते हुए पुलिस अधीक्षक ने मार्केट मोहल्ला, छावनी, झंडा चौक, रातडिया तालाब, यादव मोहल्ला, घाटी नीचे, झंडा चौक, लक्ष्मणपुरा, काशीबाई स्मारक मार्ग का निरीक्षण किया और भ्रमण का समापन गुफा बल्डा माता मंदिर पर किया। इस दौरान उन्होंने मार्ग में आने वाले प्रमुख स्थानों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।

भ्रमण के दौरान मार्केट मोहल्ला, यादव मोहल्ला एवं लक्ष्मणपुरा स्थित गरबा पंडालों और झांकियों का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने आयोजनकर्ताओं से चर्चा कर उन्हें सुरक्षा, अनुशासन एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सुझाव दिए। साथ ही उन्होंने आयोजनों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए।

इस भ्रमण कार्यक्रम में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा, थाना प्रभारी कोतवाली आगर शशि उपाध्याय सहित कोतवाली एवं पुलिस लाइन आगर के 50 से अधिक जवान सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नवरात्रि पर्व पर जिलेभर में शांति, सौहार्द एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए।

आगर मालवा पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे नवरात्रि के अवसर पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube