Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

जिले में ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम कार्यक्रम का समापन

अल्पविराम से आनंद की राह आसान हुई’

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। राज्य आनंद संस्थान मध्य प्रदेश द्वारा जन अभियान परिषद मध्यप्रदेश के सहयोग से प्रदेश के 313 ब्लॉकों में संचालित हो रहे अल्पविराम परिचय कार्यक्रमों की श्रृंखला की अंतिम कड़ी में जिले के सुसनेर ब्लॉक में समापन कार्यक्रम जनपद पंचायत सभागार में आयोजित किया गया ।
 कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव, एडीएम और नोडल अधिकारी जिला आनंद विभाग आरपी वर्मा तथा जिला पंचायत सीईओ नंदा भलावे कुशरे के निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पशुपालन, जन अभियान परिषद, नगर परिषद, कृषि , महिला बाल विकास, चिकित्सा आदि ऐसे विभागों के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए जिनका आम जनता और पर्यावरण से सीधा संवाद या संपर्क होता है । उद्देश्य कर्मचारियों को तनाव के बीच आनंदमय होकर कार्य करने हेतु दिशा प्रदान करना है ताकि वे स्वयं आनंदित रहकर अपने संपर्क में आने वाले लोगों को सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करते हुए अपनी सेवाएं अधिक ऊर्जा के साथ दे सकें । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ सभी प्रतिभागियों और ट्रेनर टीम ने अपना परिचय देते हुए अपनी रुचि को बताया जो कहीं छूट गई है।
आनंदम सहयोगी मांगीलाल कुलश्रेष्ठ ने सुंदर प्रार्थना प्रस्तुत की। मास्टर ट्रेनर मनीष परमार ने आनंद विभाग और अल्पविराम प्रक्रिया का परिचय एक वीडियो के साथ दिया। कैलाश भावसार ने प्रतिभागियों को आनंद की ओर सत्र के माध्यम से जोड़ा। मेरे लिए आनंद क्या है, कब कब बढ़ता और कब कब घटता है प्रश्नों पर चर्चा की। जीवन के लेखा जोखा सत्र में मदद के भाव का आनंद से क्या संबंध है पर संवाद किया जिस पर अर्पिता शर्मा , पूजा पाटीदार , रेखा टेलर, शहजादी खान, मांगीलाल शर्मा, मुकेश माली, जगदीश सेन, बालचंद पाटीदार, मुकेश जगताप, गिरीश जायसवाल,सुमित्रा राठौर ने अल्पविराम के दौरान आए अनुभवों को साझा किया । 
जीवन का लेखा-जोखा के शेष दो पेज पर बात करते हुए मास्टर ट्रेनर मनीष परमार ने जीवन में कृतज्ञता, क्षमा मांगने और क्षमा करके बैलेंस शीट को बैलेंस कर आनंद को यात्रा की ओर बढ़ने के बारे में एक वीडियो के साथ अपने और प्रतिभागियों के अनुभवों का आदान प्रदान किया। आनंदम सहयोगी मांगीलाल कुलश्रेष्ठ ने भी अपना मार्मिक अनुभव सुनाया। आनंदम सहयोगी शिवलाल दांगी ने कुछ प्रतीकों के माध्यम से अपने अंदर झांककर अल्पविराम के साथ उन्हें देखा और दूर हटाया जिससे आनंद की राह आसान हुई । 
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा ने कहा कि आनंद विभाग की यह बहुत ही सराहनीय पहल है जिससे कर्मचारियों को तनावपूर्ण जीवन से मुक्त होकर आनंद के साथ स्वयं , परिवार और समाज में सकारात्मकता के साथ जीने का रास्ता मिल रहा है। ब्लॉक समन्वयक सत्यनारायण सोनी ने संपूर्ण व्यवस्था के साथ आनंद विभाग की टीम और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube