मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) द्वारा वर्ष 2025 में बनाई गई नवीन संवाद योजना 2025 विषय पर ग्राम आवर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगर मालवा द्वारा विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
उक्त शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मधुसूदन जंघेल द्वितीय जिला न्यायाधीश एवं विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती अश्विनी सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगर मालवा उपस्थित रहे, जागरूकता शिविर के दौरान मुख्य अतिथि मधुसूदन जंघेल द्वितीय जिला न्यायाधीश ने नालसा संवाद योजना 2025 की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए कहा कि नालसा संवाद योजना 2025 (NALSA Samvad Scheme 2025) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) द्वारा शुरू की गई एक पहल है, जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों जैसे आदिवासी, विमुक्त जातियां, और अन्य जरूरतमंदों को उनके अधिकारों और स्वाभिमान के बारे में जागरूक करना है। यह योजना केवल मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अधिकारों पर संवाद स्थापित करती है और यह सुनिश्चित करती है कि कानून सिर्फ कागज पर न रहकर जमीन तक पहुंचे और हर आवाज सुनी जाए। इस अवसर पर श्रीमती अश्विनी सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगर मालवा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना केवल जानकारी ही नहीं, बल्कि कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता भी प्रदान करती है, जिससे उन्हें न्याय मिल सके। शिविर का संचालन फारूक अहमद सिद्दीकी जिला विधिक सहायता अधिकारी ने किया।